रेप के मामले में राजस्थान सबसे ऊपर, 18 से 30 साल की महिलाएं ज्यादा शिकार

By: Ankur Sat, 03 Oct 2020 10:04:42

रेप के मामले में राजस्थान सबसे ऊपर, 18 से 30 साल की महिलाएं ज्यादा शिकार

बीते दिनों से लगातार उत्तर प्रदेश में हाथरस का मामला गर्माया हुआ हैं जिसमें गैंगरेप हुआ। इसमें पीडिता और उसके परिवार वालों के साथ प्रशासन का रवैया ठीक नहीं रहा हैं। देशभर में महिलाओं के साथ होने वाले रैप चिंता का विषय हैं। राजस्थान में सबसे ज्यादा रेप की घटनाएं हुई हैं। इसके पीछे राजस्थान पुलिस की ओर से किसी भी तरह के अपराध का फ्री रजिस्ट्रेशन हाेना भी प्रमुख वजह है।

रेप के मामले में दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश है। यूपी में 2018 में 4322 मामले दर्ज हुए थे। जबकि गत वर्ष ये घटकर 3131 ही रह गए। राजस्थान में भी सबसे ज्यादा रेप की घटनाएं राजधानी जयपुर में हुई है। नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूराे के अनुसार 2019 में 18 से 30 साल की उम्र की महिलाओं के साथ रेप की सबसे ज्यादा घटनाएं हुई। कुल दर्ज हुए 6051 मामलाें में से 3263 मामले 18 से 30 साल की उम्र के बीच के हैं। 18 साल से कम उम्र की बालिकाओं से 1314 वारदातें हुई।

महिलाओं के प्रति अपराध (2018-2019)

राजस्थान - साल 2018 में 4337 मामले जो बढ़कर साल 2019 में 6051
उत्तर प्रदेश - साल 2018 में 4322 मामले जो घटकर साल 2019 में 3131
मध्यप्रदेश - साल 2018 में 5450 मामले जो घटकर साल 2019 में 2490
महाराष्ट्र - साल 2018 में 2149 मामले जो बढ़कर साल 2019 में 2305

थाने ने टरकाया ताे एसपी ऑफिस में हाेगी FIR

अलवर में गैंगरेप के मामले से पहले ही पुलिस मुख्यालय ने फ्री रजिस्ट्रेशन के निर्देश दे रखे थे। फ्री रजिस्ट्रेशन का मतलब है कि परिवादी के थाने में आने के बाद उसकी रिपाेर्ट पर तत्काल मामला दर्ज करें। इससे अपराध के आंकडे 2019 में बढ़ गए। हालांकि 55% मामले जांच में गलत पाए गए।

अलवर घटना के बाद डीजीपी ने सभी जिलाें में एसपी ऑफिस में भी मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। मामला दर्ज नहीं करने वाले थाना प्रभारी पर भी कारवाई करने की बात कही। निगरानी सीधे पुलिस मुख्यालय कर रहा है।

ये भी पढ़े :

# Atal Tunnel Inauguration / रोहतांग से होकर पहला सफर करेंगे लाहौल के 15 बुजुर्ग, PM Modi हरी झंडी दिखाकर करेंगे बस से रवाना

# RCB vs RR : तीसरी जीत पाने के लिए स्मिथ और विराट होंगे आमने-सामने, यह हो सकती हैं प्लेइंग XI

# Atal Tunnel Inauguration / सेना की मुश्किलों का हल है अटल टनल, सुरंग को ऐसे मिला स्वरूप

# RCB vs RR : इस मुकाबले के साथ शुरू हो रहे सुपर हेडर मैच, जानें कौनसी टीम पड़ेगी किस पर भारी

# Atal Tunnel Inauguration / चंडीगढ़ पहुंचे PM मोदी, 10 बजे रोहतांग में करेंगे अटल टनल का उद्घाटन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com